श्रम भवन में श्रमिकों का जोरदार प्रदर्शन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गैर कानूनी गेट बंदी, मांग पत्रों पर सुनवाई न होना, झूठे मुकदमे दर्ज करने और श्रमिकों के उत्पीड़न के खिलाफ सिडकुल सितारगंज और पंतनगर के श्रमिकों ने श्रम भवन में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कई कम्पनी प्रबन्धनों द्वारा गैर कानूनी गेट बंदी कर उत्पीड़न किया जा रहा है। यूनियन सदस्यों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिये गये लेकिन करोड़ों का गबन करने वाली कम्पनियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। कई कम्पनियों ने श्रमिकों को बोनस नहीं दिया और श्रमिकों को खतरनाक मशीनों पर कार्य कराया जा रहा है। जिला प्रशासन श्रम विभाग से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके खिलाफ 20 फरवरी को सितारगंज विधायक के आवास पर महिलाएं अनशन शुरू करेंगी। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह देउपा, कैलाश चन्द पाण्डे, चन्दन सिंह मेवाड़ी, मनोज जोशी, दलजीत सिंह, दिनेश चन्द आदि सहित तमाम श्रमिक मौजूद थे।