लिंक मार्ग की दयनीय हालत पर भड़के ग्रामीण
गदरपुर,(उद संवाददाता)। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से जुड़ने वाले फतेहगंज, धीमरखेड़ा, अहमदनगर एवं खानपुर पश्चिम होते हुए बेरिया दौलत-बन्ना खेड़ा मार्ग से मिलने वाले लिंक मार्ग की दयनीय दशा पर ग्रामीणों का रोष भड़क उठा है। ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर शासन-प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मार्ग निर्माण की मांग दोहराई। सोमवार को वरिष्ठ समाजसेवी जकीउल्ला खां के नेतृत्व में ग्राम फतेहगंज में एकत्र हुए तमाम ग्रामीणों ने लिंक मार्ग की दयनीय दशा पर रोष जताते हुए जोरदार नारेबाजी की और कहा कि मार्ग की हालत इस जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है कि उस पर पैदल तक चलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसों पूर्व बने मार्ग पर डाली गई बजरी उखड़ गई है, जिससे आए दिन वाहनों के फिसलने से दुर्घटनाऐं हो रही हैं और ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के दावे करने वाली प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ग्राम वासियों की समस्याओं से अनजान बने हुए हैं और मार्ग निर्माण के कार्य में उदासीनता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से 1 दर्जन से अधिक गांव के लोगों का सीधा आवागमन रहता है जो बेरिया दौलत- बन्नाखेड़ा रोड से भी जुड़ता है साथ ही ग्रामीण जनता को राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से भी जोड़ता है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द दयनीय दशा में पहुंच चुके लिंक मार्ग की मरम्मत किए जाने की मांग की। इस दौरान लक्खा सिंह, पवन कुमार, कश्मीर सिंह, रजीउल्ला खान, देशराज कम्बोज, गुलशन कम्बोज, लहरिया सिंह, मोहन सिंह, गुरदास मान एवं अदी मौहम्मद आदि ग्रामवासी मौजूद थे।