खुद को शिक्षा मंत्री का ड्राईवर बताकर ठगे 4.30 लाख

पंचायती राज विभाग में नौकरी दिलाने का दिया झांसा

0

देहरादून/किच्छा। खुद को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का ड्राइवर बता कर देहरादून निवासी युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 30 हजार रुपये वसूल लिए। जानकारी के अनुसार देहरादून के विकासनगर निवासी अरविंद कुमार ने किच्छा शुगर फैक्ट्री निवासी रवि कुमार को पंचायती राज विभाग में कम्प्यूटर आॅपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की मांग की थी। आरोपी स्वयं को शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे का ड्राइवर बता रहा था। अरविंद ने रवि से बैंक के माध्यम व नगद 4 लाख 30 हजार रुपए ले चुका था और इसके बाद अरविंद ने शेष रह गए 70 हजार रुपए जल्द से जल्द देने की मांग की। पीड़ित ने बताया कि अरविंद ने रुपये न देने पर पैसे मरने तथा नौकरी भी न लगाने की धमकी दी। इसी दौरान पूरे मामले की जानकारी भाजपा नेता अजय तिवारी व पंचायती राज मंत्री के निजी सलाहकार नरेंद्र तिवारी को लगी। बातचीत के बाद रवि को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ। नरेंद्र तिवारी ने पूरी योजना बनाकर रवि को देहरादून भेजा और वहां पर पैसे की मांग करने वाले अरविंद को तय स्थान पर बुलवाने को कहा। देहरादून पहुंचने पर जैसे ही अरविंद पैसे लेने के लिए पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद नरेंद्र तिवारी के सहयोगियों ने उसको पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी अरविंद से पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.