महिलाओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। गैस सिलेन्डर के बढ़ते दामों के विरोध में पूर्व पालिका अध्यक्षा मीना शर्मा ने दर्जनों महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और बाद में वीडीओ तहसीलदार विशाल मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से जनविरोधी और निरंकुश हो गई है। देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है रसोई गैस सब्जी दाल अनाज और राशन के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। आम आदमी महंगाई बढ़ने से परेशान है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि महंगाई के विरुद्ध महिला कांग्रेसी चुप नहीं बैठेगी। और केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन करेगी। श्रीमती शर्मा ने कहा कि अब देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। ज्ञापन देने वालों में सरोज रानी, नेहा राय, सुभद्रा बठला, सीमा देवी, सोनी शर्मा, पूनम गुप्ता, रागिनी मिश्रा, अमिला मंडल, वकुल साना, जमुना मंडल, इंद्रावती, उमा सरकार, जया, किरण, लता, सुमित्र देवी, कमलेश रस्तोगी, ममता, सुनीता, शकुंतला चैधरी, गंगा, गीता आदि मौजूद थीं।