सेपक टाकरा महिला टीम को डीएम ने दी शुभकामनाएं

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। डी-एम आवास पर अिखल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सेपक टाकरा महिला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली कुमाऊं महिला टीम को जिला अधिकारी नीरज खैरवाल, एडीएम कांडपाल, एडीशनल एसपी उत्तमसिंह चैहान, जिला क्रीड़ाधिकारी रसिका सिद्दीकी द्वारा खेल सामग्री व किट देकर सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई। कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा को भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सेपक टकरा महिला व पुरुष प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक बनाये जाने पर जिलाधिकारी खैरवाल ने हर्ष जताते हुए बधाई दी। कुवि-वि क्रीड़ाधिकारी नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि 17 से 19 फरवरी तक एम-जे-पी- यूनिवर्सिटी बरेली द्वारा अिखल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सेपक टाकरा महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच गौरव जोशी के दिशा निर्देशन में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन व खेल की रणनीति और तकनीको का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टीम में दिव्या गोस्वामी, सरिता गोस्वामी, प्रगति दुमका, निक्की, रानी राजपूत, रितिका टम्टा, अंजलि, गीतांजलि डॉर्वी, हेमा बिष्ट, पूजा अधिकारी, रजनी अधिकारी सहित कुल 11 खिलाड़ी शामिल है। टीम 17 फरवरी को मैनेजर रुचि शाह व राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रुद्रपुर से बरेली के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर भूपेश चंद्र दुमका, गौरव जोशी, नीतीश कुमार, ऋषि पाल भारती, राजेन्द्र कुमार, धीरज चैधरी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.