नशे की डोज कम मिलने पर की गयी थी राशिम की हत्या

पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्रतार

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। नशे की डोज कम मिलने से राशिम के साथियों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। तीनों नशे के आदी थे और आयेदिन नशा करते थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने राशिम हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्रतार किया है। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 25 इमली चैक मोहल्ला अल्ली खां निवासी राशिम सलमानी 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीस पेशे से हेयर ड्रेसर है। लगभग 2 माह पूर्व उसने थाना साबिक रोड पर अपना सैलून खोला। बीते शनिवार की शाम वह बाइक से घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क साधने के साथ ही तमाम संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। दो दिन पूर्व खालिक काॅलोनी में ढेला नदी के किनारे एक खेत में उसका रक्तरंजित शव लावारिस पड़ा पाया गया। धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के हाथ पैर पर भी चोट के निशान मिले। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले करते हुए तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जब जांच शुरू जब जांच शुरू की तो सनसनीखेज हत्याकांड की परत दर परत खुलती चली गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मोहल्ला अली खान निवासी सोनू कालिया तथा शादाब नामक नामक युवकों के चेहरे सामने आए। जिन का किरदार पुलिस को बेहद संदिग्ध लगा। शक के आधार पर पुलिस ने जब दोनों को दबोच कर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो दोनों पुलिस के आगे टूट गए। उन्होंने बताया कि तीनों नशे के आदी हैं। घटना के दिन भी तीनों नशीले इंजेक्शन ले रहे थे जिसमें राशिम ने नशे की डोज ज्यादा ले ली और कालिया तथा शादाब को नशे की डोज कम दी जिसके चलते तीनों में झगड़ा हो गया और कालिया तथा शादाब ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल बरामद किया। इसके अलावा हत्याभियुक्तो की निशानदेही पर वह चाकू भी बरामद कर लिया जिससे हज्जाम का गला रेता गया। बताया गया कि मृतक और आरोपी नशे के आदी थे साथ में चाकू इसलिए रखते थे कि नशे की पूर्ति के बाद ढेला नदी के किनारे खेतों में लगी सब्जियों को चोरी से काटा जा सके। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी कालिया उत्तर प्रदेश में भी हत्या के मामले में दस साल जेल में रहकर आया था। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। यहां बता दें कि घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर रहमत शाह बाबा की मजार के समीप मृतक की मोटरसाइकिल पुलिस को बरामद हुई। मृतक के दो पुत्रियां हैं पुत्रियां हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.