निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं आपरेशन शिविर का शुभारंभ
गदरपुर,(उद संवाददाता)। श्री जय भवानी जागरण मंडल द्वारा श्री सुहावा राम भुडडी धर्मशाला में लगाए गये 28वें निशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं आपरेशन शिविर के कार्यक्रम का शुभारंभ मां भवानी की प्रार्थना के उपरांत राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नारंग, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश घीक एवं प्रकाश आई हॉस्पिटल के डा0 अनुराग गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कराया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जय भवानी जागरण मंडल के महंत पंडित राजन शर्मा एवं अध्यक्ष सोमनाथ छाबड़ा ने बताया कि श्री जय भवानी जागरण मंडल द्वारा 28वें में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग 300 लोगों द्वारा नैत्र परीक्षण के लिए पंजीकरण कराया गया है, जिनका डा0 नूतन जैन की टीम द्वारा परीक्षण करने के उपरांत मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया जायेगा। इस दौरान कई गणमान्य लोगों ने निशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर ओम प्रकाश घीक, धर्मचंद खेड़ा, अनिल भुसरी, जयराम ढींगरा, वेदराज बजाज, अजय खेड़ा, पवन बजाज, राजकुमार सीकरी, रविंद्र बजाज, तीर्थराज सीकरी, कृष्ण लाल सुधा, कृष्ण लाल अनेजा, संजीव झाम, रिंकू भुसरी, लेखराज नागपाल, पंकज बजाज, राजकुमार सीकरी, सुभाष खुराना, टीकम खेड़ा, गौरव मदान, अशोक पोपली, शम्मी खुराना, कुलजस राय मदान, बल्देव भुडडी, शिंटू चावला शिवम हुुड़िया, यश कालड़ा, ज्ञानचंदबजाज,श्याम कालड़ा, सक्षम ग्र्रोवर एवं शिक्षा विभाग के भीमताल में संस्कृत के अध्यापक कार्तिक शर्मा के अलावा डा0 नूतन जैन, प्रवीण पांडे, अजय शर्मा, रामनिवास वर्मा, लक्ष्मण बिष्ट,रणजीत सिंह, करण, मानसी, वीणा,प्रिया शाह,शिवानी गंगवार एवे अनीता सहित तमाम लोग मौजूद थे।