नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आगाज

0

चमोली(उद सहयोगी)। औली में चार दिनों तक चलने वाली नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आज आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को देशभर की 10 टीमें पहले ही औली पहुंच चुकी हैं। प्रतियोगिता में देशभर के293 िखलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 8 से 11 फरवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में औली स्लोप पर िखलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। हिमाचल प्रदेश के 56, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व कर्नाटक के 10-10, जम्मू-कश्मीर के 46, उत्तराखंड के 43, बिहार के 4, सेना के 28, दिल्ली के 61 और आईटीबीपी के 25 स्कीयर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। चैंपियनशिप के तहत तीन वर्गों में प्रतियोगिताएं होंगी। महिला और पुरुष वर्ग में 15 किमी क्रास कंट्री, क्रॉस कंट्री स्प्रिंट, 1-5 किमी स्कीइंग सलालम, सीनियर वर्ग पुरुष और महिला वर्ग की स्नो बोर्ड प्रतियोगिता, ज्वाइंट सलालम, पुरुष व महिला वर्ग की ओपन स्नो बोर्ड प्रतियोगिता और सब जूनियर वर्ग सलालम की प्रतियोगिता होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.