कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई एल्बेंडाजोल दवा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आज जिला चिकित्सालय में 1 से 19 वर्ष आयु तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलायी गयी। इससे पूर्व पंजीकरण कक्ष पर विधायक राजकुमार ठुकराल व एडीएम जगदीश चंद कांडपाल ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि यह दवा सभी विद्यालयों के बच्चों, आंगनबाड़ी केंद्रों व मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को अनिवार्य रूप से खिलायी जा रही है। श्री ठुकराल ने बताया कि बच्चों को नाखून को नियमित रूप से काटने, साफ सफाई पर ध्यान देने, खाने को हमेशा ढककर रखने, खाने के पहले और बाद में साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच न करने, सब्जी व फल धोकर खाने पर विशेष ध्यान देना होगा। क्योंकि ऐसा न करने पर पेट की बीमारियों को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान सीएमओ डॉ- शैलजा भट्ट, पीएमएस डॉ- टीडी रखोलिया, प्रमुख अधीक्षक डा- पीके श्रीवास्तव, सीएमएस डा- उदयशंकर, डा- अविनाश खन्ना, अजय नारायण सिंह, डॉ- अजयवीर सिंह, डा- एमके तिवारी, डॉ- वाईएस ब्रजवाल, डा- आरके सिन्हा, डॉे- सुरेश पपनेजा, रंजना वालिया, चांद मियां,दीपा जोशी, नंदलाल, हेमचंद पंत, सुभाष व भैरव दत्त आदि लोग मौजूद थे।