जिला चिकित्सालय में अमृत फार्मेसी का उदघाटन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जिला चिकित्सालय में भारत सरकार द्वारा संचालित अमृत फार्मेसी का उदघाटन विधायक राजकुमार ठुकराल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र कांडपाल व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ- शैलजा भट्ट ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के बीच फीता काटकर किया। श्री ठुकराल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेशवासियों को सस्ती एवं सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत अमृत योजना भी संचालित की गयी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत खुलने वाली अमृत फार्मेसी में रोगियों को ब्राण्डेड कम्पनियों की दवाएं उपलब्ध होंगी और इसमें 30 से 90 प्रतिशत तक की छूट भी दी जायेगी। इसमें गरीब परिवारों को उपचार कराने में काफी मदद मिलेगी। एडीएम श्री कांडपाल ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की पीएसयू उपक्रम के अंतर्गत संचालित की जा रही है जिसमें समस्त औषधियां, सर्जिकल आइटम, इम्पलान्ट, वैक्सीन आदि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि जनपद के लिए सौभाग्य की बाता है कि प्रदेश में प्रथम बार जिला प्रशासन के सहयोग से यह फार्मेसी प्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों में से जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में खोली गयी है। इस दौरान डा- टीडी रखोलिया, प्रमुख अधीक्षक डा- पीके श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा- उदय शंकर, डा- अविनाश खन्ना, जिला चिकित्सालय प्रबंधक डॉ- अजय नारायण सिंह, डा- एमके तिवारी, डा- वाईएस ब्रजवाल, डा- आरके सिन्हा, डा- गगनदीप मिश्रा, डा- आरडी भट्ट, डा- गौरव अग्रवाल, डा- अभिषेक शर्मा, डा- सुरेंद्र पपनेजा, रंजना वालिया, डॉ- पीके श्रीवास्तव, चांद मियां, नंदलाल, हेमचंद पंत, दीपा जोशी, भैरव दत्त, सुभाष आदि मौजूद थे।