कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय टीम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
गदरपुर,(उद संवाददाता)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय टीम ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था एवं कर्मचारियों की कार्य दक्षता आदि बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम में सम्मलित डा- संदीप शर्मा एवं संदीप उनियाल द्वारा बताया गया कि मानकों को पूरा करने वाले चिकित्सा संस्थान को केंद्र सरकार के अभियान के तहत प्रथम आने पर 15 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची कायाकल्प की टीम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मीडिया कर्मियों द्वारा लम्बे समय से महिला चिकित्सक सहित अ न्य चिकित्सकों की कमी एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के बारे में जानकारी लेने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता किये जाने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। इससे पूर्व कायाकल्प टीम का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर संजीव सरना के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वागत किया। इस मौके पर डाक्टर अंजनी कुमार, डाक्टर उपेंद्र रावत, डाक्टर विकास कुमार, रिजवान अहमद, धर्मेंद्र मल्ल, राजू वाल्मीकि एवं संजय कुमार आदि मौजूद थे।