पिकप वाहन में पकड़े सागौन के 14 लठ्ठे
लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग वन सुरक्षा बल टीम ने मय वाहन 14 लटठे सागौन के पकड़कर सफलता हासिल की है । भारतीय वन अधिनियम के तहत अभिरक्षा में लेकर सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है । तराई पूर्वी वन प्रभारी क्षेत्रअधिकारी सुनील गैरोला ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रातः वन सुरक्षा बल तराई स्टाफ द्वारा नियमित गश्त के दौरान मुऽबिर की सूचना पर वाहन सं यूके04सी बी -3519 को काठगोदाम चोरगलिया हाईवे गौलापार मे सागौन लठ्ठे ले जाते हुए जाँच हेतु रोकने का ईशारा करने पर वाहन चालक वाहन को बीच सड़क मे ऽडा कर आबादी की तरफ भाग गया वाहन की ऽाना तलाशी लेने पर वाहन मे विभिन्न नपत के सागौन 14 लठ्ठे बरामद हुए।उत्तफ़ वाहन को मय सागौन अपनी अभिरक्षा में लेकर दानीबंगर चौकी मे दािऽल कर भारतीय वन अधिनियम की धाराओं मे विधिक कारवाही करते हुए उत्तफ़ वाहन को मय प्रकाष्ठ सहित वन क्षेत्रधिकारी किशनपुर राजि के सुपुर्द कर दिया गया है। टीम में सुरक्षा दल प्रभारी सुनील गैरोला, वन दरोगा दीवान सिंह रौतेला, देबी प्रसाद बडोला , राजेंद्र पालीवाल, जयदीप जोशी, अमर सिंह बिष्ट, वन आरक्षी, सहित वनकर्मी मौजूद थे ।