झा कालेज में बापू बहुरूपिया का नाटक मंचन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आदित्य नाथ झा राजकीय इं. कालेज में अजीमजी प्रेमजी फाउंडेशन दिनेशपुर द्वारा अनुबंद ोपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक गांधी बहुरूप पर आधारित नाटक बापू बहुरूपिया का मंचन किया गया जिसमें महात्मा गांधी की स्कूली शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। विद्यालय में महात्मा गांधी के आदर्शों एवं जीवन पर आधारित चित्रें की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें छात्रें ने अवलोकन कर गांधी जी के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं और उनका विवरण नोट किया। फाउंडेशन की टीम में योगेंद्र शुक्ला, मो- अजम अली, सुनील पंत, रिसोर्स पर्सन सरफराज खान, आमिर हुसैन, सैफ अंसारी व साजिद अंसारी आदि ने नाटक का मंचन किया। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने छात्रें को महात्मा गांधी की स्कूली शिक्षा को अंगीकृत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं स्वस्थताा प्रत्येक मनुष्य के जीवन में आवश्यक है। महात्मा गांधी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। संचालन गिरीश शर्मा ने किया। इस दौरान कुलदीप कुमार, भरत सिंह, केएस कम्बोज, एसएस पांडे, आरपी सिंह, दिनेश कुमार शुक्ल, एनएल गंगवार, बीके गुप्ता, एनएन वर्मा, सीपी यादव, जीएस सिकरवार, यतेंद्र सिंह यादव, कृष्ण कुमार आर्या, गोविंद सिंह बिष्ट, कमला पांडे, इन्द्रा ग्वासकोटी, सायरा खातून, पूजा बत्र, नीलम यादव, बीके सुयाल, एलएम जोशी, जेबी सिंह, बीके मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.