सत्यापन नहीं होने पर 32 भवन स्वामियों पर जुर्माना
रूद्रपुर। एसएसपी डा- सदानंद दाते के निर्देश पर जनपद मे हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को रुद्रपुर/काशीपुर क्षेत्र के श्रमिकों, किरायेदारो के सत्यापन हेतु पुलिस टीम का गठन कर गत दिवस अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डा- जगदीश चन्द्र के नेतृत्व में थाना प्रभारियों के साथ सत्यापन अभियान चलाया गया और समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे मौजूद 450 हिस्ट्रीशीटरो को थाना व चौकी पर तलब कर हिदायत दी गयी। अभियान के दौरान 337 बाहरी व्यत्तिफ़यों का सत्यापन किया गया तथा 32 मकान मालिकों का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस एक्ट में 10- 10 हजार रूपए का कोर्ट का चालान किया गया। थाना नानकमत्ता में 10 भवन स्वामियों का चालान किया गया जबकि किच्छा में 20, केलाऽेड़ा में 10, काशीपुर में 25, पुलभटटा में 37, दिनेश पुर में 10, जसपुर में 20, पन्तनगर में 30, आईटीआई में 15, झनकईया में 20, गदरपुर में 10, बाजपुर में 25, रूद्रपुर में 20, ट्रांजिटकैम्प में 25, सितारगंज में 20, ऽटीमा में 20 व कुण्डा में 20 भवन स्वामियों का चालान किया गया। एसएसपी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किरायेदारों के सत्यापन में किसी भी
प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।