शराब माफियाओं ने किया पुलिस पर पथराव

नौ नामजदों समेत पांच दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में देर रात कच्ची शराब के लिए कुख्यात गांव रम्पुरा में कार्यवाही के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कारोबारियों ने पथराव करते हुए वाहन आदि क्षतिग्रस्त कर दिए। इस मामले में पुलिस ने कुंडेश्वरी चैकी प्रभारी पंकज कुमार की तहरीर पर 9 लोगों को नामजद करते हुए लगभग 5 दर्जन अज्ञात के विरुद्ध बलवा मारपीट सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा तोड़फोड़ के आरोप में अभियोग पंजीकृत करते हुए उनके धरपकड़ के प्रयास शुरू किए हैं। पता चला है कि गत मंगलवार की रात लगभग 9ः15 बजे पुलिस की अलग-अलग टीमें रामनगर रोड स्थित ग्राम रम्पुरा पहुंच गई। पुलिस को देखते ही शराब कारोबारियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान जब पुलिस ने कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही का प्रयास किया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर जहरीली कच्ची शराब के गैरकानूनी कारोबार में लिप्त लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हालांकि पुलिस टीम ने बचाव में हल्के बल का प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी लेकिन इसके बावजूद उत्पात मचा रहे शराब कारोबारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में पुलिस ने ग्राम रम्पुरा निवासी अमर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह मनजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह चरणजीत सिंह जंजीर कौर अमर सिंह मनजीत सिंह पिक्की व् रीना समेत 5 दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 332 353 427 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए उनके धरपकड़ के प्रयास शुरू किए हैं।

पुलिस टीम पर लगाया तोड़ फोड़ और मारपीट का आरोप

काशीपुर(उद संवाददाता)। पुलिस की शराब कारोबारियों के साथ देर रात हुई जमकर नोकझोंक व पथराव के बाद आज सफाई देने के लिए दर्जनों की तादाद में महिलाएं व पुरुष अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने घरों में घुसकर पुलिस टीम पर तोड़फोड़ व महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया। ए एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके घरों की टंकीया तोड़ दी। दो बाइक उठा ले गए। यहां यह बताना जरूरी है कि कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रम्पुरा मैं अवैध शराब का गैरकानूनी कारोबार कुटीर उद्योग के रूप में पिछले लंबे समय से फल-फूल रहा है। कच्ची शराब के कारोबारियों ने पहले भी एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.