ट्रांजिट कैम्प मार्ग को लेकर लोनिवि कार्यालय में गरजे कांग्रेसी
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग के शीघ्र निर्माण कार्य को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा व दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावनी दी यदि मार्ग निर्माण जन अपेक्षाओं के अनुरूप शीघ्र पूर्ण नहीं किया गया तो कार्यकर्ता कार्यालय में तालाबंदी कर बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इससे पूर्व कार्यकर्ता लोनिवि कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने मार्ग निर्माण में की जा रही हीलाहवाली पर रोष जाहिर करते हुए सरकार एवं विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि विभाग द्वारा मार्ग निर्माण में जानबूझकर देरी लगाई जा रही है। जिस कारण मार्ग पर से होकर गुजरने वाले लोगों को निरन्तर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिलीप ने कहा कि करीब ढाई वर्ष पूर्व शिवनगर से सिडकुल ढाल तक सड़क प्रदेश सरकार से स्वीकृत हुई कुछ माह पूर्व सड़क निर्माण कार्य चामुण्डा मन्दिर के पास से शुरू किया गया। लेकिन ठेकेदार का कुछ लोगों विवाद हो जाने से निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। तब से निरन्तर काम ठप है। जगह-जगह जल भराव व गड्डे होने के कारण दोपहिया व तीनपाहिया वाहन पलट रहे है। प्रतिदिन सिडकुल श्रमिकों के साथ-साथ हजारों बच्चे स्कूल जाते है जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि सड़क निर्माण शीघ्र पूर्ण नही किया तो क्षेत्रवासी चुप नही बैठेंगे ओर शासन प्रशासन के साथ ही विभाग के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जायेगा। कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद को अधिशासी अभियंता को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गोपाल भसीन, राजीव कामरा, पुरूषोत्तम कालरा, अर्जुन विश्वास, सुकुमार, राजेन्द्र निषाद, रोबिन विश्वास, मनोज दास, कृष्णपद विश्वास, शिवा सिंह, जगदीश, सुकुमार अधिकारी, उमाशंकर, सरस्वती राय, अमित विश्वास, रूपचन्द्र दास, एमपी मौर्या, सुरजीत शर्मा, संजय दत्ता, उमेश कुमार, उत्तम अधिकारी, राज चक्रवर्ती, नन्दन आदि मौजूद थे।