हकों के लिए श्रमिकों ने बुलंद की आवाज

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। बीओसी डब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भवन निर्माण कर्मकार श्रमिक यूनियन ने कलेक्टेªट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होनें कहा कि बीओसी डब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकृत सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिक सेवा केन्द्रों की स्थापना की गयी है जो जसपुर किच्छा ओर खटीमा में है। किच्छा केन्द्र में शांतिपुरी, गऊघाट, पंतनगर, रूद्रपुर, कालीनगर, दिनेशपुर, गूलरभोज,लालपुर आदि क्षेत्र आते हैं जिसमें हजारों की संख्या में पंजीकृत श्रमिक हैं जिनको तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें पूर्व में लंबित पत्रवलियों का सत्यापन एवं ऑनलाईन न होना, नवीनीकरण हेतु श्रमिकों को किच्छा एवं श्रम विभाग रूद्रपुर में बार बार चक्कर लगाना, पत्रवलियों की निर्धारित समयानुसार कार्रवाई न होना, पुराने बने कार्डो को ऑनलाईन कराने में परेशानी तथा सरकार द्वारा निर्धारित सामान राज्य के विभिन्न क्षेत्रें की तरह रूद्रपुर में नहीं वितरित हो पाना आदि सहित तमाम समस्यायें शामिल हैं। उन्होनें कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए रूद्रपुर जिला मुख्यालय में एक श्रमिक सेवा केन्द्र का होना अति आवश्यक है ताकि मजदूरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मजदूरों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। प्रदर्शन में अध्यक्ष हंस पाण्डे, महामंत्री सीमा मेहरा, नंद लाल, मीनाक्षी, संजय राय, विवेक हाल्दार, सरिता, हरवंश सिंह, वीरबल, इंदू, परमजीत कौर, रामकाशी, दयाल कौर आदि लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.