जनपद में चल रहे अभियानों की समीक्षा की एसएसपी ने

0

रूद्रपुर( उद संवाददता)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने जनपद में चल रहे अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से 473 अज्ञात शव पाये गये थे। जिनमें से 9 शवों की शिनाख्त की गई। ऑपरेशन स्माईल के तहत काशीपुर, बाजपुर, रूद्रपुर, सितारगंज और खटीमा में टीमें गठित की गई। वर्ष 2000 से 206 लोग लापता हुए थे जिनमें 106 लोगों को बरामद कर लिया गया है। जिनमें 21 पुरूष 42 महिला 24 बालक और 19 बालिकायें है। इसके लिये उत्कृष्ट कार्य करने पर एसआई दिनेश बल्लभ को सम्मानित किया गया। पूर्व में जनपद में 12 गैंग रजिस्टरर्ड थे जिनमें 5 गैंग समाप्त हो गये लेकिन 4 नये गैग रजिस्टरर्ड हुए है। जनपद में 34 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और 47 नये बदमाशों पर ईनामों की घोषणा की गई है। 334 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 99 वांछित बाकी है। एसएसपी ने कहा कि अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये जिससे क्राईम कंट्रोल होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के थानों में जो सामान पुराना हो गया है उसे नष्ट करने का अभियान चलाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.