बेहड़ की पंजाबी महासभा की घोषणा का कोई अस्तित्व नहीः ठुकराल
रुद्रपुर(उद संवाददाता)।विधायक राजकुमार ठुकराल ने जारी बयान में पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ द्वारा पंजाबी महासभा की कार्यकारिणी की घोषणा को अवैध और अलौकतांत्रिक बताया उन्होंने कहा कि अलौकतांत्रिक रूप से स्वघोषित स्वयम्भू अध्यक्ष द्वारा घोषित कार्यकारिणी का कोई अस्तित्व नहीं हो सकता । उन्होंने बताया कि कल 2 फरवरी को देहरादून के होटल मधुवन में पंजाबी महासभा की प्रदेश कार्य कारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा।श्री ठुकराल ने कहा कि स्वयम्भू अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ द्वारा की गई घोषणा की कोई मान्यता नहीं है । विधायक ठुकराल ने कहा कि बेहड़ इस तरह की घोषणा कर पंजाबी समाज में मनभेद पैदा कर बाँटने का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि श्री बेहड़ द्वारा मात्र अपने व्यक्तिगत हितों को ऊपर रखकर एवं पंजाबी महासभा के संविधान के विपरीत किये गए कार्यों की हर और कड़ी निंदा की जा रही है। विधायक ठुकराल ने कहा कि आज श्री बेहड़ का जन्मदिन है उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन उन्हें सुंदर और पवित्र संकल्प लेने चाहिए और समाज में अच्छा संदेश देते हुए पंजाबी समाज से सार्वजनिक रूप से क्षमा माँगनी चाहिए शायद समाज उन्हें क्षमा कर दे।