विधायक ठुकराल के चहेते दिलीप कांग्रेस में शामिल

सैकड़ों समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता

0

रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प में भाजपा की जड़ों को मजबूत करने वाले और विधायक राजकुमार ठुकराल के चहेते रहे पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी अपने सैकड़ों समर्थकों सहित आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। कांग्रेस में शामिल होने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता का मोह अब भाजपा से भंग होता जा रहा है और कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए दिलीप अधिकारी और उनके समर्थकों को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जायेगा। श्री बेहड़ ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा की नीतियों से वाकिफ हो चुकी है लिहाजा अब वह भाजपा को तिलांजलि देकर विकास की सोच रखने वाली कांग्रेस पार्टी को अपना रही है। पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी ने कहा कि भाजपा व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह चुकी है और भाजपा में सच्चे और कमर्मठ कार्यकर्ताओं की अहमियत नहीं है जिस कारण वह अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कांग्र्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस में शामिल होने वालों में सपन ओझा, रमेश विश्वास, मिंटू विश्वास, अर्जुन विश्वास, अशोक सागर, अतर सिंह, उमा सरकार, गीता, विनेश गुप्ता, दिनेश संजय मोहन, राम, एमपी मौर्य, आशा राम, भीमसेन शर्मा, मीनू सरकार, दीपक कीर्तनिया, सुकुमार, उत्त्तम अधिकारी, प्रदीप अधिकारी, राजू अधिकारी, हरिदास सरकार, कृष्ण पद विश्वास, मनोज विश्वास, छोटे लाल शर्मा, नित्यानन्द मण्डल, अजीत सरकार, रोबिन राय, रतन मण्डल, करन गंगवार, अंगद भारद्वाज, भोला यादव, प्रदीप पासी, संजय मण्डल, सुप्रिया, सरस्वती, प्रिया, पुष्पा, लक्ष्मी, ममता, सपना, कंचन, किरन, दिवाकर, गोपाल अधिकारी, कुंवरनाथ, नन्हे, मोहन, सुभाष सरकार, आशीष सरकार, नत्थू राठोर, सोनू सरकार, अजीत, विश्वजीत, मान सिंह, सपन बनर्जी, अशोक, मिलन सिकदार, राज चक्रवर्ती, राधा, नितिन भारद्वाज, शिव, छेदा लाल शर्मा, सोनू सागर, सपन भोमिक, गोपाल गुप्ता, सपन बनर्जी, जगदीश, पूरन लाल, रणधाीर, राजेश, हरिराम, सुरेश, सतेन्द्र, गोविंद, राम बहादुर, सुशील दास, सागर मण्डल, जगतपाल गंगवार, संजीव कुमार, दीपक, मनोज सोनू सिंह, अनिल मण्डल, विकास, चमन, चमेली, सुनीता, शकुंतला, जयंती, विमला, पप्पी, रजनी, उर्मिला, सरस्वती, अंजलि, राजकुमारी, धर्मपाल, कुमकुम देवी, सूरज,पवन,नीरज आदि समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.