खण्डहर में तब्दील होने लगा मुख्य बाजार,गलियों में लगा मलवे का ढेर
कई बड़े भवन भी हुए जमींदोज,मलवा नहीं हटा रहा निगम प्रशासन,हादसे की आशंका
रूद्रपुर। अतिक्रमण हटाने को लेकर जिस प्रकार जिला एवं निगम प्रशासन ने अपने तेवर कड़े कर लिये हैं उसके चलते शहर के लोग स्वयं अतिक्रमण ध्वस्त करने में जुट गये हैं जिसके चलते शहर की गलियों में मलबे के ढेर लग गये हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया था। हालांकि शुरूआती अभियान के तहत सिर्फ दुकानों के आगे बने फुटपाथ ध्वस्त किये थे लेकिन जब प्रशासन की टीम शहर की गलियों में पहुंची तो जेसीबी की चपेट में बड़ी बड़ी बिल्डिंगें आनी शुरू हो गयीं। उसके बाद तो मानों खौफ का ऐसा मंजर शहर के कारोबारियों के दिमाग में छाया कि वह स्वयं ही अब अपना अतिक्रमण ध्वस्त करने में जुट गये हैं। शहर की ऐसी कोई गली नहीं बची जहां दोमंजिला, तीनमंजिला इमारतों पर हथौड़े और कटर नहीं चलाये जा रहे। बड़ी बड़ी बिल्डिंगें मलबे के ढेर में तब्दील होती जा रही हैं। किसी भी गली में जाने की जगह तक नहीं बची है। क्योंकि हर तरफ ईंटें और मलबा बिखरा नजर आ रहा है। अमूमन हर गली बंद हो गयी है। ऐसे मंजर की कल्पना शहर वासियों ने कभी नहीं की होगी।