दिल्ली जा रही बस का पहिया निकलने से यात्रियों में हड़कम्प
काशीपुर(उद संवाददाता)। तेज रफ्तार रोडवेज का पहिया सुबह अचानक निकलने से बस में सवार 2 दर्जन से अधिक यात्रियों की सांसे पल भर के लिए गले में अटक गई। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना में रोडवेज के मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आई। काशीपुर डिपो की एक बस प्रतिदिन सुबह बाजपुर से दिल्ली के लिए चलती है। आज भी बस संख्या यू के 04पी ए 1089 यात्रियों को लेकर सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई। आज बस जैसे ही मुरादाबाद पहुंची कि चलती बस का पहिया निकल कर सड़क पर काफी दूर तक चला गया। चालक को जैसे ही इसका एहसास हुआ उसने तत्काल तेज रफ्तार बस पर ब्रेक लगा दिए । घटना के वक्र बस में उन्तीस यात्री सवार बताये जा रहे हैं। सरेराह घटना के घटते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई इस दौरान बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार सैनी से इस बारे में बात की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब न देते हुए इसका ठीकरा मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों के सिर फोड़ दिया। कहा कि कार्यालय खुलने के बाद इस बारे में संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा । एआरएम ने इसे गंभीर मामला बताया लेकिन दायित्वों में बरती जा रही लगातार कोताही पर जब सवाल किया तो वह बगले झांकने लगे। फिलहाल घटना के कुछ देर बाद बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया।