भव्य झांकियों के साथ निकली मां अटरिया की ध्वजा यात्रा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। श्री अटरिया देवी वैष्णो धर्मसभा द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहल्ला रम्पुरा स्थित मां अटरिया मंदिर से ध्वज यात्र निकाली गयी जो मुख्य मार्गों से होकर गुजरते हुए अटरिया रोड स्थित मां अटरिया मंदिर में पहुंची जहां धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ध्वज स्थापित किया गया। इससे पूर्व मोहल्ला रम्पुरा मे मां अटरिया मंदिर में मंदिर की महंत माता पुष्पा देवी के मार्गदर्शन में श्री दूधिया बाबा सन्यास आश्रम के महंत श्रीश्री 108 स्वामी शिवानंद महाराज के संचालन में ध्वजा यात्र प्रारम्भ हुई। मां अटरिया मंदिर के पुजारी प्रबंधक पंकज गौड़ के साथ विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, वेद ठुकराल, अनिल शर्मा, जगदीश तनेजा, पुरूषोत्तम अरोरा सहित तमाम भक्तजनों ने पुष्पवर्षा के साथ ध्वजायात्र का स्वागत किया। ध्वजा यात्र रम्पुरा अटरिया मंदिर से बैंड बाजों की धुन एवं ढोल नगाड़ों के साथ प्रारम्भ हुई। महंत माता पुष्पा देवी एवं स्वामी शिवानंद महाराज सुसज्जित रथ में विराजमान हुए। शोभायात्र में भगवान शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण की लीलाओं की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गयीं। शोभायात्र इंदिरा चैक, रोडवेज चैराहा, डीडी चैक, नैनीताल रोड होते हुए अटरिया मंदिर पहुंची। मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर ध्वजा यात्र का स्वागत किया। अटरिया मंदिर शक्तिपीठ पहुंचने पर ध्वजा धार्मिक अनुष्ठानों के बीच स्थापित की गयी जिसके पश्चात हवन पूजन एवं भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान दीपा शर्मा, सुनीता गौड़, भोला सुखीजा, विक्की, नत्थूलाल गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।