पार्षद के दो और अपहरणकर्ता गिरफ्तार

लूटी गई स्कूटी समेत पिस्टल, तमंचा और कारतूस भी बरामद

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पार्षद अमित मिश्रा उर्फ बिट्टू के दो अन्य अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी समेत पिस्टल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। पूर्व में पुलिस ने चार अभियुक्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया था जबकि तीन अभियुक्त फरार चल रहे थे जिनमें से दो को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पिंचा,एसपी क्राईम प्रमोद कुमार और सीओ अमित कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को प्रीत विहार निवासी पार्षद अमित कुमार स्कूटी से कहीं लापता हो गये थे। अगले दिन उनके परिजनों को 50लाख की फिरौती का फोन आया था जिस पर पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी थीं। अलग अलग सीसी टीवी फुटैज के आधार पर पुलिस ने नीले रंग की बुलेनो कार देखी जिसमें किच्छा के दरउ क्षेत्र व थाना बिलासपुर के पेट्रोल पम्पों पर लूटपाट की गयी थी। यह कार बहेड़ी यूपी से लूटी गयी थी। इसी कार के आधार पर पुलिस सक्रिय हो गयी और 24 जनवरी को पार्षद के अपहरण के मामले में चार अभियुक्तों कोि गरफ्तार कर लिया गया था जबकि तीन फरार चल रहे थे। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों ने गाजियाबाद, दिल्ली में स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डासना फ्लाई ओवर जिला गाजियाबाद के पास से ग्राम खैला तहसील खेगड़ा, थाना चांदीनगर बागपत उत्तर प्रदेश निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ लाला पुत्र व्रद प्रकाश और संदीप पुत्र श्यामपाल को गिरफ्तार कर लिया। ंउनकी निशानदेई पर बिट्टू मिश्रा की लूटी गई स्कूटी डिबडिबा से बरामद की। पुलिस ने हरेंद्र के कब्जे से 9एमएम का पिस्टल व एक जिंदा कारतूस और संदीप के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई भुवन चंद जोशी, एसआई केजी मठपाल, एसओजी प्रभारी कमाल हसन, कां- कुलदीप सिंह, उमेश, आसिफ हुसैन शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.