बर्फबारी से खिले लोगों के चेहरे

0

अल्मोड़ा(उद संवाददाता)। नैनीताल, मसूरी, धनेल्टी समेत अल्मोड़ा में भी बर्फबारी हुई। जिससे स्थनीय लोगों और पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान आई। बता दें कि अल्मोड़ा के रानीखेत में सुबह जमकर बर्फबारी हुई। मुख्य बाजार में कई फीट बर्फ जम गई। रानीखेत में सीजन की पहली बर्फवारी से ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया। लोग अलवा का सहारा लेते दिखे। बर्फबारी वाले क्षेत्रें में तापमान भी धड़ाम से नीचे गिरा है। बता दें कि इससे पहले भी रानीखेत के आस-पास क्षेत्रें में बर्फवारी हो चुकी है, लेकिन रानीखेत नगर क्षेत्र में तेज बारिश ने बर्फवारी का लोग लुत्फ नहीं उठा सके। बारिश ने बर्फबारी पर पानी फेर दिया था लेकिन इस बार लोगों को बर्फबारी की लुत्फ उठाने का मौका मिला। जानकारी मिली है कि रानीखेत में करीब आधा फीट बर्फ गिरी है। बारिश और बर्फबारी के चलते कई जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। बात करें के अल्मोड़ा के वृद्ध जागेश्वर और विमल कोट मंदिर की तो वहां सुबह से ही बर्फबारी हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.