थराली में बादल फटने से भारी तबाही

10 दुकानें, तीन बोलेरो वाहन, एक मैक्स, दो कार, चार बाईक बह गए,कई मवेशी मलबे में दब गए

0

देहरादून। पर्वतीय जिलों में बारिश आफत बनती जा रही है। चमोली जिले के थराली में बादल फटने से दस दुकानों के साथ ही करीब दस वाहन बह गए। साथ ही क्षेत्र के नौ पुल क्षतिग्रस्त हो गए। चारधाम यात्र मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे देऽते हुए पिथौरागढ़ के स्कूलों में आज छुट्टðी घोषित की गई है। चमोली जनपद के थराली ब्लाक के धारडंबगड में तड़के करीब 3ः00 बजे बादल फटने से 10 दुकानें, तीन बोलेरो वाहन, एक मैक्स, दो कार, चार बाईक बहने की सूचना है। बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आशीष जोशी के निर्देश पर सुबह करीब चार बजे आईआरएस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। यही नहीं चमोली के घाट ब्लॉक में सेराबगड व कुंडी गांव में भूस्ऽलन से पांच परिवारों के बेघर होने की सूचना है। साथ ही कई मवेशी मलबे में दब गए। वहीं चटवापीपल के पास मलवा आने से सडक बंद हो गई है। डीएम ने थराली व घाट एसडीएम को रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थलों का मौका मुआयना करने तथा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये है। डीएम ने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो एनडीआरएफ को भी भेजा जायेगा। वहीं, चमोली जिले में सुबह भी बारिश का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व गढ़वाल के अन्य जिलों में भी सुबह से ही बारिश हो रही है। चमोली में बदरीनाथ हाइवे चटुवापीपल, पीपलकोटी, लामबगड में भूस्ऽलन से बंद हो गया। इससे बदरीनाथ व हेमकुंड यात्री इन स्थानों पर रुककर रास्ता ऽुलने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तरकाशी में तड़के तीन बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। गंगोत्री हाईवे नालूपानी और ज्ञानसू के पास, यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्ऽलन होने से बंद हो गया। वहीं, केदारनाथ हाईवे तिलवाड़ा-रामपुर के बीच भूस्ऽलन से बार-बार बंद हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.