लापता ढाई वर्षीय बालक सकुशल बरामद
दस घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद संदिग्ध हालात में मिला बालक
गदरपुर(उद संवाददाता)। वैवाहिक कार्यक्रम में आया ढाई वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया सूचना मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालक की खोजबीन की जो करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्राम पिपलिया से बरामद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बाजपुर के ग्राम खम्बारी निवासी संजू सिंह बीते सोमवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रिश्तेदारी में ग्राम तिलपुरी बरीराई आया था। रात्रि करीब 9ः30 बजे उसका ढाई वर्षीय पुत्र आर्यन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जिसकी काफी खोजबीन की परंतु उसका कोई पता नहीं चला जिस पर परिजनों द्वारा थाना गदरपुर में बालक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद गदरपुर थाने के अलावा केलाखेड़ा एवं दिनेशपुर के थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस टीमों को बालक की खोजबीन में लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तथा आसपास के तालाबों, नालों, खेतों, खाली पड़े घरों एवं खंडहरों में बालक की खोजबीन की गई और कई लोगों में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लापता बालक आर्यन को ग्राम पिपलिया में एक गेहूं के खेत के पास से बरामद कर लिया गया जिसको सकुशल पाकर पुलिस की जान में जान आई। मामले की गंभीरता के चलते मंगलवार को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एएसपी काशीपुर राजेश भट्टð एवं पुलिस क्षेत्रधिकारी दीप शिखा अग्रवाल ने भी थाने पहुंचकर लापता बालक आर्यन और उसके परिजनों से जानकारी हासिल की। थाना गदारपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि ढाई वर्षीय बालक आर्यन के संदिग्ध हालत में गायब होने और करीब 10 घंटे बाद ग्राम पिपलिया में गेहूं के खेत में सकुशल मिल जाना किसी गंभीर अपराध की आशंका को भी जन्म दे रहा है जिस के कारणो जांच कराई जा रही है। उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बालक आर्यन को उसके माता- पिता की सुपुर्दगी में दिया गया उन्होंने आर्यन की सकुशल बरामदगी पर पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए पीठ भी थपथपाई। टीम में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, केला खेड़ा के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, दिनेशपुर के थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, उप निरीक्षक ललित बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, शंकर सिंह रावत, हरीश चंदोला, सिपाही विनोद कुमार, चंदन सिंह एवं विवेक कुमार शामिल थे