सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

सिडकुल सेक्टर 6 में हुआ दर्दनाक हादसा, कानपुर के रहने वाले थे दोनों फैक्ट्रीकर्मी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत सायं सिडकुल क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दोनों ंघायल युवकों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहले घटनास्थल पर और फिर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां उन्होंने मृतकों के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। बताया जाता है कि दोनों मृतक मूलरूप से कानपुर के निवासी थे औश्र यहां सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिवजाया। टिकरा कानुपर निवासी अतुल पांडे पुत्र रामजी पांडे यहां मोहल्ला अरविंदनगर ट्रांजिट कैंप में किरायेदार के रूप में रहता था। वहीं संजयनगर कानपुर निवासी संजय सचान पुत्र स्व- छोटेलाल सिडकुल स्थित फैक्ट्री में कार्यरत था और फैक्ट्री के ही आवास में रहता था। दोनों श्रमिक कर्मियों के परिवार कानपुर में ही रहते हैं। बताया जाता है कि गत सायं संजय व अतुल बाइक संख्या यूपी-21यू/9242 पर सवार होकर जा रहे थे। सिडकुल क्षेत्र के सेक्टर 6 में तीव्र गति से जाते अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे संजयव अतुल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। राह गुजरते लोगों ने मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी तथा घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित किया। इधर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा आवश्यक जानकारी लेने के पश्चात पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय आये तथा मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। प्रातः जानकारी मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। मृतक अतुल पांडे की पत्नी साधना, 20वर्षीय पुत्र अनिकेत व 15वर्षीय पुत्री दीपांशी जबकि मृतक संजय की पत्नी शगुना व 6 माह की पुत्री श्रुति परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और शवों को देखकर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों परिवारों से मृतकों के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.