पार्षद के अपहरणकर्ता गिरफ्त में

पकड़े गये चारों बदमाश पूर्व में किच्छा, बहेड़ी, बिलासपुर में भी लूट की वारदातों को दे चुके थे अंजाम

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पार्षद अपहरण कांड के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने उनके कब्जे से दोनाली बंदूक और पार्षद का एटीएम तथा घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। पकड़ै गये बदमाशों ने क्षेत्र में लूट की कई घटनाओ को अंजाम दिया था। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को प्रीत विहार निवासी पार्षद अमित कुमार मिश्रा उर्फ बिट्टू पुत्र संतोष कुमार मिश्रा स्कूटी सहित लापता हो गये थे। अगले दिन उनके परिजनों को 50लाख फिरौती की काल आयी। जिस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस की टीमें गठित कर दी थीं। एएसपी देवेंद्र पिंचा ने अलग अलग पांच टीमों का गठन किया औरसीसी टीवी फुटेज से पता चला कि एक नीले रंग की बलेनो कार नजर आयी। यह कार संदिग्ध थी। जिस पर पूर्व में ही किच्छा के दरउ क्षेत्र व थाना बिलासपुर के पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना की गयी थी। यह कार बहेड़ी से लूटी गयी थी। जब इस कार का पीछा किया तो पता चला कि कार में वहीं संदिग्ध व्यक्ति हैं जो लूट की घटनाओं में शामिल थेे। कार का पीछा करते यह कार जिस स्थान पर अपहरण कर्ताओं ने धमकी दी थी वह गांव खेला थाना चांदीनगर जिला बागपत उत्तर प्रदेश चिन्हित हो रहा था। टीमों ने स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमाार मलिक की टीम फोटोग्राफों को पहचान गयी जिनकी शिनाख्त ग्राम खेला थाना चांदीनगर बागपत निवासी संदीप उर्फ ताशी पुत्र श्यामपाल और हरेंद्र पुत्र वेदू उर्फ वेद प्रकाश के रूप में हुई। जिस पर उनके आने जाने के मार्गों को चिन्हित किया गयातोा मुखबिर से पता चला कि आरोपी अपनी वैगनआर और बलेनो वाहन से खेला गांव से वनखल को जाने वाले पैराफेरल एक्सप्रेस वे अण्डर पास के नीचे आने वाले हैं। जिस पर टीमें गठित कर दीं। गत दिवस संदिग्ध वैगनआर और एक बलेनो नीले रंग की कार को घेराबंदी कर रोक लिया गया जिसमें तीन लोग फरार हो गये और चार लोगोंको गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने अपना नाम पता साउथ गणेशनगर दिल्ली निवासी रिंकू पुत्र स्व- महेश, फाजलपुर महरौला रूद्रपुर निवासी अबरार अंसारी उर्फ कुनाल पुत्र निसार अहमद, ग्राम खेला चांदीनगर बागपत निवासी गौतम जाटव पुत्र धरमवीर और त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी नई दिल्ली निवासी चेतन पुत्र रमेश बताया। मौके से पुलिस ने एक दोनाली बंदूक आधी कटी हुई और पार्षद का एटीएम भी बरामद कर लिया। फरार होने वालों में गा्रम खेला चांदीनगर बागपत निवासी संदीप उर्फ ताशी पुत्र श्यामपाल तंवर, हरेंद्र पुत्र वेदू उर्फ वेद प्रकाश, रोहन भाटी पुत्र राजू थे। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अबरार एक सीएफएल फैक्ट्री दिल्ली में काम करता था जहां उसकी दोस्ती अभियुक्त रिंकू से हो गयी। काम न मिलने की वजह से वह दिल्ली गया था जहां से वह नैनीताल घूमने आये और रूद्रपुर आने पर उनके पैसे खत्म हो गये और कार भी खराब हो गयी थी तो उन्होंने कार लूटने का प्लान बनाया। रूद्रपुर से किच्छा होते हुए वह पुलभट्टा से आगे पहुंचे और नीले रंग की बलेनो कार को लूटा और उससे दिल्ली चले गये। 5 जनवरी को वापस रूद्रपुर आकर अगले दिन बिलासपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर लूटपाट की। 7 जनवरी को दरउ स्थित एक पेट्रोल पम्प पर लूट की और गार्ड की दोनाली बंदूक लूटकर दिल्ली ले गये। पैसों की अधिक आवश्यकता होने पर अबरार ने बताया कि रूद्रपुर में बिट्टू मिश्रा लोगों को ब्याज पर पैसे देता है और हर रोज हजारों रूपए एकत्र कर घर आता है जिसके अपहरण और फिरौती का उन्होंने इरादा बना लिया। अबरार बिट्टू का घर पता सब कुछ जानता था। बदमाशों ने 15 जनवरी को पार्षद अमित कुमार उर्फ बिट्टू का अपहरण कर लिया औश्र बहेड़ी से लूटी बलेनो कार में डालकर उसे दिल्ली ले आये और अमरोहा से एक फोन छीनकर बिट्टू के परिजनों को फोन कर 50लाख की फिरौती मांगी। पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है।
पुलिस टीम पर ईनामों की बौछार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पार्षद की सकुशल वापसी के साथ ही अपहरण कांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करना एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर जहां पुलिस महकमे का गर्व है तो वही आम जनता का विश्वास भी पुलिस पर बड़ा है। पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर डीजीपी ने 20हजार, डीजीएलओ ने10हजार, डीआईजी ने 5 हजार और एसएसपी ने ढाई हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पार्षद अपहरण कांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम जिले के एएसपी देवेन्द्र पिंचा के नेतृत्व एवं निर्देशन में कार्य कर रही थी। उनकी टीम में कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, एसटीएफ प्रभारी तुषार बोरा, कमाल हसन, एसएसआई कमलेश भट्ट, भुवन चंद जोशी, एसआई विपिन चंद जोशी, सुधाकर जोशी, केजी मठपाल, होशियार सिंह, प्रकाश भगत, एएसआई चन्द्रप्रकाश बवाड़ी, कां- बलवंत, देवराज, कुलदीप, आसिफ हुसैन, उपेंद्र रावत, नासिर हुसैन, कुलदीप आर्य, राजेश कश्यप, महेंद्र कुमार, रोहित चैधरी, बबलू गोस्वामी, कैलाश शामिल थे। पुलिस के मुताबिक घटना के खुलासे में जिला गाजियाबाद, जिला बागपत और दिल्ली पुलिस का भी सहयोग मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.