आपत्तिजनक पोस्ट मामले में एसपी से मिला शिष्ट मण्डल

0

रूद्रपुर/गदरपुर(उद संवाददाता)। सोशल मीडिया पर नगर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस के नेतृत्व में तमाम लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसपी क्राइम प्रमोद कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही और पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। इस दौरान ब्रजेश चैधरी, जुनैद अंसारी, सतीश मिड्ढा, परमजीत सिंह,रमेश मदान, तारिक उल्लाह, मोबीन, नासिर हुसैन, जुल्फिकार, बाबूराम, सददाम आदि थे। वहीं दूसरी ओर गत सायं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करके पुलिस ने पालिकाध्यक्ष और उसके भाई सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज पालिकाध्यक्ष कई सभासदों और समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस पर राजनीतिक द्वेष भावना के चलते दबाव में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज न होने तक खाने में ही धरने पर बैठे रहने का ऐलान कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा थाने में लग गया जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन पर बिना जांच-पड़ताल के दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की गई। देर रात्रि एसएसपी द्वारा युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। वहीं, पुलिस ने मोबिन की तहरीर पर ग्राम मझराशीला निवासी मोहम्मद हारिस के अलावा दो अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्लेखनीय हो कि ग्राम मजरा शीला निवासी मोहम्मद हारिस नामक युवक ने बीती 17 जनवरी को सोशल मीडिया ग्रुप में एक पोस्ट डाली थी जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त किए जाने पर मोहम्मद हारिस ने पुलिस को तहरीर सौंप कर मोबीन, गुलाम गौस, तारीक उल्ला खान, रमेश मदान एवं कुछ अन्य लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। मोहम्मद हारिस द्वारा पुलिस को तहरीर दिए जाने पर गुलाम गौस द्वारा मोहम्मद हारिस के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट और गाली गलौज न करने की बात कही गई और मोहम्मद हारिस के खिलाफ कुछ लोगों के कहने पर सोशल मीडिया में पोस्ट डालने पर पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा था। इस दौरान 18 जनवरी को मोहम्मद मोबीन ने भी मोहम्मद हारिस पर कुछ लोगों के उकसाने पर सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल करने एवं गाली गलौच कर जान से मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी, परंतु पुलिस ने बीते मंगलवार को मोहम्मद हारिस की तहरीर पर मोबीन, गुलाम गौस, तारीख उल्ला खान, रमेश मदान एवं कुछ अन्य लोगों पर धारा-323, 342, 504 एवं 506 के तहत में मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने पालिका सभासद जुनैद अंसारी, सतीश कुमार, रोहित कुमार, अमरजीत सिंह, परमजीत सिंह एवं बृजेश चैधरी के अलावा तमाम समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले मोहम्मद हारिस और उसको उकसाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सहित अन्य लोगों पर मुकदमे की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी थाने आ पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और थाने में ही दरी बिछाकर धरने पर बैठ गये। माहौल गरमाते एवं मामले की गंभीरता के चलते केलाखेड़ा और दिनेशपुर थाने से भी पुलिस फोर्स को मौके पर तलब कर लिया गया। जानकारी मिलने पर रात्रि करीब 10 बजे पुलिस क्षेत्रधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल भी थाने पहुंची और उन्होंने धरने पर बैठे पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस एवं अन्य लोगों से बातचीत कर मामले का समाधान निकालने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बिना मुकदमा दर्ज किए धरने से न उठने की चेतावनी देते हुए धरना जारी रखा। रात्रि करीब 11 बजे पुलिस क्षेत्रधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह से हुई वार्ता के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तो धरना समाप्त हो गया। देर रात्रि में ही पुलिस ने मोबिन की तहरीर पर ग्राम मझराशीला निवासी मोहम्मद हारिस के अलावा ग्र्राम झगडपुरी निवासी शराफत अली मंसूरी एवं अलखदेवी निवासी राजेन्द्रपाल सिंह के खिलाफ धारा 323, 341, 504 एवं 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.