थाने में आये फरियादियों की हर हाल में हो सुनवाईःडीआईजी
डीआईजी ने जसपुर,कुंडा,आईटीआई थाना और काशीपुर कोतवाली का किया निरीक्षण
काशीपुर(उद संवाददाता)। डीआईजी जगतराम जोशी ने जसपुर,कुंडा, आईटीआई थाना और कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया और इसके बाद जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने सीनियर सिटीजन जनप्रतिनिधियों के अलावा हाल ही में मनोनीत किये गये सारथी लोगों के साथ भी विचार विमर्श करते हुए पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। डीआईजी ने अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डयूटी में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक जगतराम जोशी ने थाने का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने लॉकअप बैरिक माल खाना तथा अभिलेखों की पड़ताल करने के बाद पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात डीआईजी कुंडा थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाने का निरीक्षण करने के बाद जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। लोगों से रायशुमारी के बाद डीआईजी ने कहा कि थाने में आए फरियादियों की सुनवाई हर हाल में होनी चाहिए। कुंडा से डीआईजी का काफिला आईटीआई थाने पहुंचा थाने की समस्याओं से अवगत होने के बाद पुलिसकर्मियों को निर्देश देकर डीआईजी श्री जोशी अपराहन बाद काशीपुर कोतवाली पहुंचे जहां थाना कोतवाली की व्यवस्था पर संतुष्ट नजर आए। डीआईजी ने कहा कि मित्रता, सेवा, सुरक्षा के जुमले को हमें किसी भी हाल में कायम रखना है। कोतवाली परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम से पूर्व डीआईजी ने समूचे कोतवाली का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीनियर सिटीजन तथा सारथी से रायशुमारी करने के बाद पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी करीब से सुना तथा उसके यथोचित निदान के आश्वासन दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð क्षेत्रधिकारी मनोज कुमार ठाकुर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह एसएसआई विनोद जोशी समेत कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।