विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दिखाई गांधीगिरी

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। विद्युत विभाग द्वारा बडे बकायेदारों से बकाया धनराशि जमा कराने के लिए गांधी गिरी अपनाते हुए उपभोक्ताओं को फूल भेंटकर बिलों को जमा कराने की अपील की जा रही है। विद्युत विभाग के एसडीओ दीपक पाठक के दिशा निर्देशन में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रें में भ्रमण कर बडे बकायेदारों के पास जाकर उनको गांधी गिरी की तर्ज पर फूल भेंट करके जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और बकाया धनराशि को जमा कराये जाने की अपील की जा रही है। विद्युत विभाग के उर्जा गिरी अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम मजरा शीला स्थित पावर हाउस में गदरपुर निवासी एक उपभोक्ता द्वारा एक लाख छियानवे हजार छः सौ रुपये की बकाया धनराशि का बिल जमा कराया गया। एसडीओ दीपक पाठक ने बताया कि उर्जा गिरी अभियान को बीते 2 अक्टूबर 2019 को देहरादून से आरम्भ किया गया था। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपने विद्युत बिलों को समय से जमा करने और विद्युत की चोरी न करने की अपील की है। इस दौरान फरमान अली, राजीव कुमार, लालदेव एवं बिरजू प्रसाद आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.