मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था को लेकर सीओ से मिले व्यापारी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था को लेकर आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा की अगुवाई में व्यापारियों के शिष्टमंडल ने सीओ अमित कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था चरमरा जाने से आम जनता के साथ व्यापारियों को भी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में गांधी पार्क के साथ एक ओर ठेलियां व दूसरी ओर वाहन पाार्किग के लिए जगह सुनिश्चित की गयी थी लेकिन पार्किंग की जगह ठेलियां खड़ी होने से आवागमन बाधित हो रहा है। डीडी चैक पर किच्छा बाईपास व काशीपुर बाईपास पर तिपहिया वाहन बेतरतीब खड़े होने से आम जनता परेशान है। अग्रसेेन चैक पर भी गाड़ी पार्किंग के लिए पूर्व में व्यवस्था की गयी थी लेकिन आज व्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच गयी है। गुड़ मंडी में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है जहां वाहनों के खड़े होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने सीओ से मुख्य बाजार एवं चैराहों पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। सीओ अमित ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह स्वयं मुख्य स्थानों पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए सर्वे करेंगे और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इस दौरान राजेश कामरा, अजय गाबा,जतिन नागपाल, सुनील जडवानी, मोहित बत्र, पवन गाबा, नवीन बांगा, संदीप कामरा व विक्की आहुजा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.