उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इंद्रमणि बड़ौनी पुरस्कार से किया सम्मानित

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद का नगर निगम सभागार में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें विधायक राजकुमार ठुकराल एवं वन विकास निगम के चेयरमैन सुरेश परिहार एवं मेयर रामपाल सिंह ने समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को इंद्रमणि बडौनी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इस दौरान राज्य आंदोलन कारियों को पांच हजार रुपये पेंशन , पेंशन पट्टðे और राज्य आंदोलन कारियों के आश्रितों को पेंशन हस्तांतरित करने की माँग भी की गई। साथ ही राज्य आंदोलन कारियों को लेकर जारी शासनादेश को विधानसभा में लाकर विधेयक बनाने की भी माँग सहित महिला आंदोलन कारियों को विशेष सम्मान देने व प्रदेश की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। विधायक ठुकराल ने कहा कि इस संबंध में जो भी उनका दायित्व है वह उसे पूर्ण कराने में अपना शत प्रतिशत योगदान देने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान सभी ने राज्य आंदोलन में शहीद हुई पुण्यात्माओ को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। विधायक ठुकराल ने कहा की राज्य आंदोलन में शहीद हुए महापुरुषों के सपनों का उत्तराखंड बनाने हेतु सबके सामुहिक प्रयासों की आवश्यकता है और हम आज सही दिशा की और अग्रसर भी हैं। राज्य मंत्री सुरेश परिहार ने कहा कि हजारों प्रयासों के उपरांत हमें उत्तराखंड राज्य मिला। जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को भुलाया नहीं जा सकता उनकी भविष्य की सोच और राज्य आंदोलन कारियों के सपनों का उत्तराखंड आज ऊंचाईयों की और अग्रसर है। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि हमें उत्तराखंडी होने पर गर्व होना चाहिए और हर नागरिक यदि अपनी -अपनी जिम्मेदारी को निभाएगा तभी हम शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना सकते हैं। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने भी अपने विचारों को साझा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डाॅ. अमर सिंह , ललित कांडपाल, दीपक कांडपाल , मालती कांडपाल , कमला नौलिया, राकेश गुप्ता , गिरीश तड़ियाल , विपिन शर्मा , संजय सिंह , संतोष पन्त , क्रांति भाकुनी , गोविंद टाकुली , कमल पांडे , संजय अरोरा, विनय चंद्रा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.