बेरोजगार युवक ने लगाई फांसी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। उत्तर प्रदेश से यहां रोजगार की तलाश में आये युवक ने मध्यरात्रि भाई के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रातः भाई जब घर वापस लौटा तो कमरा न खुलने पर उसने आवाज दी। दरवाजा न खुलने पर जब भाई ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर छोटे भाई को फांसी पर लटका देखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम धर्मनगरी कालोनी बिजनौर निवासी 17वर्षीय कुंदन हालदार पुत्र स्व. प्रशांत करीब एक माह पूर्व ट्रांजिट कैंप निवासी अपने भाई प्रभाकर हालदार के पास काम के सिलसिले में आया था। प्रभाकर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। और ट्रांजिट कैंप के मोहल्ला आजादनगर में किरायेदार के रूप मंे रहता है। करीब एक माह से कुंदन के लिए कोई रोजगार नहीं मिल रहा था। रोज की तरह प्रभाकर सायंकाल ड्यूटी के लिए फैक्ट्री रवाना हो गया। आज प्रातः जब वह घर वापस लौटा तो उसने छोटे भाई कुंदन को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगायी। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो प्रभाकर ने दरवाजा तोड़ दिया। जब भीतर जाकर देखा तो कुंदन बल्ली से दुपट्टा बांधकर फांसी से लटका हुआ था। कुंदन को इस हालत में देख प्रभाकर के होश फाख्ता हो गयंे। आनन फानन में उसने तुरन्त कुंदन को फांसी से उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रभाकर ने आसपास के लोगों व अपने साथियों को घटना की जानकारी दी। इधर मामले की सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप थाना पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और प्रभाकर से मामले की विस्तार से जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभाकर का कहना है कि उसके पिता का करीब पांच वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। वह दो भाई थे। कुंदन गांव में कक्षा 11 में पढ़ रहा था और रोजगार की तलाश में था जिसे उसने यहां बुलवा लिया था लेकिन जब से कुंदन आया उसके लिए कोई रोजगार नहीं मिल रहा था जिससे कुंदन मानसिक तनाव में था। इधर घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी यहां आ गये और उनमें कोहराम मच गया।