संजीवनी है बच्चों के लिए पोलियो खुराकःठुकराल

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पांच वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए पोलियो खुराक संजीवनी बूटी के समान है। इसलिए हर अभिभावक को अपने पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर उसके जीवन को सुरक्षित करने में अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का अपर जिलाधिकारी जगदीश चंद कांडपाल व मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. शैलजा भट्ट के साथ बच्चे को पोलियो खुराक की दो बूंदें पिलाकर शुभारम्भ करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि देश में पोलियो रोग पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार निरन्तर प्रयासरत है और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिल चुकी है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अपील की कि वह अभियान में पूरी तरह से जुटें और कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से न छूटे। सीएमओ डाॅ. भट्ट ने बताया कि जनपद में 270421 पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए कई टीमें भी गठित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि जो बच्चा आज पोलियो खुराक पीने से वंचित रहेगा गठित टीमें घर घर जाकर ऐसे बच्चों को पोलियो खुराक पिलायेंगी। जिला चिकित्सालय के पल्स पोलियो नोडल अधिकारी आरडी भट्ट ने बताया कि रूद्रपुर शहरी क्षेत्र में 43338 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए 147 बूथ, 30 सुपरवाइजर व 117 घर घर की टीमें सहित 11 ट्रांजिट व 1 मोबाइल टीम गठित की गयी हैं। इसके पश्चात श्री ठुकराल व श्री कांडपाल ने एचएलएफ पीपीटी मोबाइल मेडिकल मिनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डाॅ. पीके श्रीवास्तव, सीएमएस डाॅ. उषा जंगपांगी, एसीएमओ डाॅ. हरेंद्र मलिक, डाॅ. उदयशंकर, डाॅ. आरके सिन्हा, डाॅ. सुरेंद्र पपनेजा, डाॅ. अजयवीर सिंह, अतुल जोशी, अजय नारायण, डाॅ. एनके तिवारी, डाॅ. जेएस ब्रजवाल, नंदलाल, डाॅ. मनु खन्ना, हेमचंद पंत, दीपा जोशी, संजय चटवाल, भैरव दत्त, मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.