अपहृत पार्षद अमित को पुलिस ने किया बरामद
15 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने किया था अपहरण, पुलिस के दबाव के चलते बदमाश पार्षद को छोड़कर भागे
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 15 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने वार्ड 21 के कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा बिट्टू का अपहरण कर लिया था। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने पार्षद के परिजनों को फोन कर 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी जिसको लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी और पार्षद की बरामदगी को लेकर टीमें गठित कर दीं जिसमें जनपद की पुलिस के अलावा एसटीएफ, एलआईयू और एसओजी टीम भी शामिल थी। पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ताओं के फोन पर की जा रही बात से साबित हो गया कि वह शातिर किस्म के अपराधी हैं जिसके चलते पुलिस की प्राथमिकता रही कि पार्षद बिट्टू की सकुशल बरामदगी की जाये जिसको लेकर पुलिस ने संदिग्ध व चिन्हित स्थानों पर लगातार दबिश दी जिसका आभास अपहरणकर्ताओं को हो गया। जिसके चलते अपहरणकर्ता 18 जनवरी को पीवीआर माल राजनगर एक्सटेंशन के पास पार्षद को छोड़कर फरार हो गये जहां पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। मिश्रा ने बताया कि 15 जनवरी को शाम 7बजे 6 अज्ञात लोग उसे मारपीटकर एक कार में जबरन ले गये जहां उन्होंने परिवार से 20 लाख रूपए फिरौती की मांग की और घर पर बात कराने के लिए एक व्यक्ति का मोबाइल लूटा। अपहरणकर्ताओं ने कई बार फिरौती की मांग की तो परिजनों ने 10लाख रूपए की व्यवस्था कर दी जिस पर अपहरणकर्ताओं ने यह रकम प्राप्त करने के लिए कई स्थानों पर प्रयास किया लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के कारण फिरौती की रकम नहींले सके। पुलिस की घेराबंदी व दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं को आभास हो गया कि वह कोई अप्रिय घटना कर बचकर निकल नहीं पायेंगे जिसके चलते पुलिस के दबाव को लेकर वह बिट्टू कोा छोड़कर फरार हो गये। जहां से बिट्टू ने एक कैब चालक के फोन से अपने मित्र से सम्पर्क किया जहां पुलिस टीमों ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक बिट्टू ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचायी जबकि उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी और वह अपने परिवार और अपने बच्चों का हवाला देता रहा। मामले का खुलासा एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार और सीओ अमित कुमार ने किया। पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश भट्ट, किच्छा कोतवाल उमेश मलिक, एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह, तुषार बोरा, एलआईयू प्रभारी विजय प्रसाद, एसओजी प्रभाारी कमाल हसन, नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, केलाखेड़ाा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसएसआई जसपुर ल लित मोहन जोशी,एसएसआई रूद्रपुर भ्ज्ञुवन चंद जोशी, एसआई विपिन चंद जोशी, ललित मोहन रावल, जयप्रकाश, पूरन चंद नगरकोटी, सुधाकर जोशी, केजी मठपाल, होशियार सिंह, नवीन बुधानी, विनोद जोशी, मनोहर चंद, एएसआई प्रकाश भगत, चंद्रप्रकाश बवाड़ी, कां. पूरन राम, गणेश पांडे, कुलदीप, गोविंद बिष्टद्व प्रमोद रावत, भूपेद्र रावत, आसिफ हुसैन, मोहित वर्मा, नासिरि हुसैन, राजेंद्र, कुलदीप कुमार, उमेश राय, महेंद्र, मदन आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।