हाईवोल्टेज विद्युत तार गौशाला पर गिरी, मवेशी की मौत, बाल बाल बचा बालक
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मध्यरात्रि मोहल्ला जगतपुरा वार्ड 20 में 11हजार वोल्ट की विद्युत तार टूटकर गौशला पर आ गिरी जिससे एक मवेशी की मौत हो गयी जबकि लघुशंका के लिए बाहर आया बालक किसी तरह सकुशल बच गया। प्रातः जानकारी मिलने पर विद्युतकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गिरी तार को हटाया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला जगतपुरा निवासी सरस्वती पत्नी अजीत मवेशी पालन कर दूध बेचने का काम करती है। उसका कहना है कि रोज की तरह गौशाला में उसके 9 मवेशी सोए हुए थे। मध्यरात्रि रामवीर का 12वर्षीय पुत्र रोहित लघुशंका के लिए बाहर निकला। इसी दौरान गौशाला के ऊपर से होकर गुजर रही 11हजार वोल्टेज की विद्युत तार अचानक टूटकर नीचे आ गिरी जिससे रोहित चीखता हुआ घर के भीतर आ पहुंचा। इधर विद्युत तार टूटकर जब मवेशियों पर गिरी तो वे छटपटाने लगे। शोर की आवाज सुनकर परिजन बाहर आये। तब तक एक मवेशी की करंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना तत्काल विद्युत कर्मियों को दी गयी। प्रातः विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गिरी हुई तार को हटाया। सरस्वती का कहना है कि इस घटना में उसे करीब 60 हजार का नुकसान हुआ है। उसने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।