एनएच चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारी मेयर से मिले

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिवस राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा काशीपुर मार्ग पर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर चलाये गये अतिक्रमण अभियान से प्रभावित दुकानदारों द्वारा आज देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह के नेतृत्व में मेयर रामपाल सिंह से निगम कार्यालय में मुलाकात की गयी। व्यापारियों ने बताया कि वर्ष 1990 में तत्कालीन पालिकाध्यक्ष द्वारा उनसे निगम के पक्ष में रसीद कटवाकर काशीपुर मार्ग पर व्यापार करने के लिए उक्त स्थान उपलब्ध कराया गया था। तब से वह यहां कार्य कर रहे हैं। अब मार्ग चैड़ीकरण के नाम पर उन्हें यहां से उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्टनगर स्थापित करने की कवायद शुरू की गयी है और इसके लिए झा इंटर कालेज की भूमि का सर्वे भी कियागया है। व्यापारियों ने कहा कि यदि उक्त भूमि पर ट्रांसपोर्टनगर स्थापित किया जाता है तो वहां बनने वाली दुकानों में बसाने के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाये और तब तक अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर कारोबार के लिए भूमि उपलब्ध करायी जाये अन्यथा उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट आ जायेगा। मेयर रामपाल सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गत दिवस उन्होंने काशीपुर मार्ग पर प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों से बातचीत की थी जिसके पश्चात उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान को चार दिन के लिए रूकवाया। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग पर पुनः नपाई का कार्य किया जायेगा। यदि दुकानदार प्रस्तावित मार्ग चैड़ीकरण की जद में आते हैं तो उनका पूरा प्रयास रहेगा कि उनके हित प्रभावित न हों और उन्हें उपयुक्त स्थान पर कारोबारके लिए अस्थायी रूप से भूमि उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने बताया कि वह व्यापारियों के साथ हर समय खड़े हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह शीघ्र ही इस संदर्भ में जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनसे व्यापारियों के हित की वार्ता करेंगे और प्रस्तावित ट्रांसपोर्टनगर में दुकानों के आवंटन में काशीपुर मार्ग के प्रभावित दुकानदारों को प्राथमिकता देने की बात रखेंगे। मिलने वालों में फरीद खां, अजय अग्रवाल, रंजीत चावला, शांति शर्मा, नसीम खां, अन्नू, यामीन, इतायत, इफ्तखार, फईम, राजूकम्बोज, कुलदीप सिंह, सलीम, नईम, मुजाहिद, फिरोज, सईद, देवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, चुन्नीलाल, दुर्गेश आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.