नानकमत्ता में डीआईजी जोशी ने सुनीं समस्याएं
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। पुलिस महानिदेशक जगतराम जोशी एक दिवसीय दौरे पर नानकमत्ता थाना परिसर पहुंचे। उन्होंने तहसील क्षेत्र के गांव से पहुंचकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के साथ है। महीने में एक दिन बीट अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में 10 सारथी बनाये जायेंगे ताकि गांव में हो रही घटना की जानकारी मिल सके और पुलिस का सहयोग करें, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। डीआईजी ने कहा कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक करें नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है। ग्रामीणों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस क्षेत्रधिकारी विजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी, एसआई ललित चैधरी , एसआई अवनीश कुमार, डॉ-देवेंद्र सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, करतार सिंह खिंडा, मुलुक सिंह िखंडा, हनी सिंह, कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह, रोहित चैधरी, गोविंद कुमार, नवनीत कुमार आदि मौजूद थे।