सीएए से बंगाली समाज के हितों की हुई रक्षाःविश्वास

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में सीएए लागू किये जाने के पश्चात भारत में पिछले कई दशकों से रह रहे बंगाली समाज के लाखों लोगों के हितों की रक्षा हुई है। बंगाली समाज पूर्ण रूप से सीएए के समर्थन में प्रधानमंत्री के साथ है। यह बात निखिल भारत बंगाली उद्वास्तु समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ- सुबोध विश्वास ने आज यहां रामलीला मैदान में सीएए के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से देश में लाखों की संख्या में बंगाली समाज के लोग आये थे जिनमें हजारों की संख्या में समाज के लोग तराई में भी बसे जिन्हें तत्कालीन सरकार द्वारा भूमि पट्टे आवंटित किये गये थे लेकिन बंगाली समाज के लोगों को पूर्ण रूप से देश की नागरिकता नहीं मिल पा रही थी और समाज के लोगों के प्रमाण पत्रें में आज भी पूर्वी पाकिस्तान अंकित है। उन्होंने कहा कि देश में सीएए लागू होने के पश्चात बंगाली समाज संवैधानिक रूप से देश की जनसंख्या का हिस्सा हो जायेंगे। अपने सम्बोधन में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में बंगाली समाज के लोगों का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। तराई क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है जिसमें बंगाली समाज भी एक फूल के समान विराजमान है। उन्होंने कहा कि समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए वह पिछले कई वर्षों से संघर्ष करते आ रहे हैं और कई समस्याओं का उन्होंने समाधान भी कराया। उन्होंने प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देशों में उत्पीड़न सह रहे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को देश की नागरिकता देने का जो ऐतिहासिक कदम उठाया वह देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, पश्चिम बंगाल के सांसद जगन्नाथ सरकार, पश्चिम बंगाल के विधायक दुलाल चंद, समाजसेवी समर विश्वास, डॉ- गौतम विश्वास,रोबिन दास, श्यामल विश्वास, हिरणमय,उत्तम दत्ता, प्रसन्न तहलकार, सुकान्त ब्रह्म, सीमा सरकार, दिलीप अधिकारी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से देश में सीएए लागू करने का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस दौरान केके दास, हिमांशु सरकार, सुनील विश्वास, ईश्वर मल्लिक, दीपांकर बैरागी, रवि सरकार, पंकज, गोविंद राय, गणेश राय, विनय विश्वास, सरोज राय, श्यामल राय, असीम सरकार, गोविंद विश्वास, तपन हीरा, मीना सरकार, मधु सरकार, अनूप सरकार, दीपांकर बैरागी, त्रिनाथ विश्वास, नित्यानंद मल्लिक, डॉ- गौतम, डॉ- रविन्द्रनाथ दास, अर्जुन विश्वास, भोपाल, निधि, दुलाल विश्वास, विजय अधिकारी, नीलिमा विश्वास, नमिता मंडल, कौशल्या, कविता, संध्या, कोमिला सरकार, सपना मंडल, भावना विश्वास, सन्यासी सरकार, अशोक, शंकर नाथ, किरन विर्क सहित भारी संख्या में बंगाली समाज के लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.