बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले गिरफ्त में
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपियों कोपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को बरा स्थित नैनीताल बैंक में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया था जिसको लेकर पुलिस ने टीम गठित की थी। पुलिस ने इस मामले में तुर्का तिसौर गौशाला के पास बटेश्वर की चक्की के पास सितारगंज व मूल ग्राम तरसिया महोलिया बहेड़ी बरेली निवासी कमल कुमार उर्फ अनिकेत सिंह पुत्र पोथ्ज्ञीराम और बरा पुलभट्टा निवासी जय नारायण उर्फ शंकर पुत्र लाखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त छोटा सिलेंडर एक ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर और मोटर साइकिल बरामद की। पुलिस के अनुसार जयनारायण सितारगंज में एटीएम का गार्ड है और उसी ने बैंक के बारे में जानकारी दी थी। कमल ने घटना से पूर्व बैंक की रेकी की थी और यू-टयूब से सीखकर बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इन्होंने बैंक की तिजोरी काटने का प्रयास किया लेकिन तिजोरी नहीं कट पायी। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद पता चला कि बैंक के कैमरे खराब हैं जिसके चलते बैंक प्रबंधन को नोटिस दिया जायेगा। ।एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, एसआई धर्मेन्द्र आर्य,कां- चन्द्रप्रकाश बवाड़ी, नीरज बिष्ट, ललित कुमार शामिल थे।