हादसे में सिपाही की मौत
उत्तरायणी मेला डड्ढूटी के लिए जा रहे थे लालकुंआ,बैरियर से टकराकर हुई मौत
हल्द्वानी/लालकुंआ(उद संवाददाता)। पिछले साल पुलिस ने अपनी कई साथी खोये। नये साल आते ही फिर एक पुलिस कर्मी हादसे का शिकार हो गया। उत्तरायणी डड्ढूटी के लिए बाइक से जा रहे भीमताल थाने के सिपाही चेतन गंगवार की सुभाषनगर बैरियर से टकराकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस अफसरों ने जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी। जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद किच्छा स्थित निवास भेजा गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने वाहनों से अवैध वसूली के लिए जबरन बैरियर लगा रखे हैं। इससे कई बाद दुर्घटना हो चुकी है। किच्छा के आवास विकास एध्48 में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस कर्मी अयोध्या प्रसाद गंगवार का पुत्र चेतन गंगवार पुलिस महकमे में सिपाही था। चेतन भीमताल थाने में तैनात था, जबकि चेतन का भाई पवन गंगवार मंगल पड़ाव चैकी में तैनात है। चेतन की डड्ढूटी लालकुआं में चल रहे उत्तरायणी मेले में लगी थी। सोमवार की रात चेतन डड्ढूटी के लिए लालकुआं जा रहा था। करीब 10 बजे उसकी बाइक लालकुआं के सुभाषनगर बैरियर से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल चेतन को पहले सिटी हॉस्पिटल फिर सुशीला तिवाड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया। एसटीएच के चिकित्सकों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एसएसपी सुनील कुमार मीणा समेत पुलिस अफसरों ने जवान को सलामी देकर अंतिम विदाई दी।