मुख्य बाजार से बाहरी व्यापारियों को खदेड़ा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा की अगुवाई में आज तमाम व्यापारियों ने नगर के मुख्य बाजार में बाहर से आने वाले व्यापारियों को खदेड़ दिया साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में यहां आकर कारोबार न करें अन्यथा व्यापारी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इससे पूर्व तमाम व्यापारी अम्बेडकर पार्क के समीप एकत्र हुए जहां से वह मुख्य बाजार की ओर रवाना हुए। पूर्व में बाहरी व्यापारियों को कारोबार न करने की चेतावनी दिये जाने पर आज अधिकांश व्यापारी कारोबार के लिए नहीं पहुंचे थे। जिन व्यापारियों ने फुटपाथ पर सामान बेचने के लिए तैयारियां शुरू कीं व्यापारियों ने उन्हें तत्काल सामान समेटने की हिदायत दी तथा कहा कि भविष्य में नगर के मुख्य बाजार सहित अन्य किसी भी स्थान पर सामान बेचने की कोशिश न करें। व्यापारियों का कहना था कि नगर के व्यापारियों के हितों की रक्षा की जायेगी। पहले से ही नगर के व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं और उस पर बाहरी व्यापारियों द्वारा यहां आकर कारोबार करने सेनगर के व्यापारियों पर दोहरी मार पड़ रही है। व्यापारियों का कहना था कि बिलासपुर, बहेड़ी, बरेली, बदायूं आदि क्षेत्रें से व्यापारी यहां आकर साप्ताहिक अवकाश के दिन कारोबार करते हैं जिनमें आपराधिक तत्व भी हो सकते हैं। पुलिस द्वारा ऐसे व्यापारियों की पहचान भी नहीं की जाती। आज मुख्य बाजार में जिन व्यापारियों द्वारा लोहड़ी पर्व के मद्देनजर मूंगफली, भुनी मक्का व लोहड़ी से सम्बन्धित अन्य सामान बेचने के लिए लगाया गया था उन्हें यह कहकर छूट दी गयी कि भविष्य में वह यहां कारोबार नहीं करेंगे। बंद कराने वालों में राजेश कामरा, विक्की आहुजा, राकेश अग्रवाल, नवीन बांगा, चन्द्रप्रकाश, मनोज छाबड़ा, अशोक बांगा, राजेश खुराना,प्रांजल गाबा, रोहित मदान, सचिन तनेजा, जतिन नागपाल, आयुष तनेजा, सुनील झाम व आशू मिड्ढा आदि शामिल थे। गौरतलब है कि विगत दिवस व्यापारियों के शिष्टमंडल ने बाहरी व्यापारियों को नगर के मुख्य बाजार से हटाने के लिए उपजिलाधिकारी से भी आग्रह किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.