कमिश्नर से मिले रूद्रपुर के पार्षद
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। रूद्रपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों के शिष्टमंडल ने आज कुमायूं कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर निगम रूद्रपुर द्वारा शहर में लगायी गयी व लगायी जा रही एलईडी की जांच कराने व घोटाले में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। पार्षदों ने कमिश्नर को अवगत कराया कि निगम क्षेत्र में मेयर द्वारा एक ही व्यक्ति से तीन फर्मों के नाम टैंडर डलवाकर निजी आर्थिक लेते हुए बाजार की एलईडी लाइटों के मूल्य से लगभग तीन गुना मूल्य की लाइटें बाहरी कम्पनी से खरीदकर लाखों का घोटाला किया। एलईडी की गुणवत्ता भी घटिया है जो कुछ दिन में खराब हो रही हैं। पार्षदों ने बताया कि निगम द्वारा जिस कम्पनी की लाइटें खरीदने का टेंडर किया गया था उस कम्पनी की डुप्लीकेसी लाइटें बाजार से सस्ते मूल्य की लाइटें खरीदकर लगायी गयीं जिसकी जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। उनका यह भी आरोप है कि एलईडी लाइटों को खरीदने के लिए बोर्ड की बैठक में कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ। इस संदर्भ में पार्षदों द्वारा मुख्य नगर अधिकारी, उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी आदि को शिकायती पत्रें के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन घोटाले की जांच नहीं की गयी। वहीं दूसरी ओर मेयर द्वारा कांग्रेस पार्षदों को खुली चेतावनी दे रहे हैं कि उनके खिलाफ कोई जांच नहीं होगी। कमिश्नर ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में अपने स्तर से कार्रवाई कर मामले की जांच करायेंगे। ज्ञापन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पार्षद राजेश कुमार, मो- जाहिद, मोहन खेड़ा, सुरेश गौरी, मधु शर्मा, सुनीत मुंजाल, राजेंद्र निषाद, सुशील मंडल, शिव कुमार मिश्रा, बबिता बैरागी, प्रीती साना, मोहन कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।