जनजागरूकता रैली के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू

यातायात नियम जनजीवन की सुरक्षा के लिएःएसएसपी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। यातायात से सम्बन्धित बनाये गये सभी नियम आम जनता की सुरक्षा के लिए हैं। जिसका हर वाहन चालक को पालन करना चाहिए। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने आज इंदिरा चैक पर आगामी 17 जनवरी तक मनाये जाने वाले 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पश्चात कही। उन्होंने कहा कि हर वाहन चालक चाहे वह दोपहिया, चैपहिया अथवा भारी वाहन का हो यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही वाहन चलाने के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज नगर एवं सिडकुल क्षेत्र में वाहन रैली निकाली जा रही है जबकि सायंकाल आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आगामी 17 जनवरी तक सम्पूर्ण जनपद में वाहन चालकों,विद्यार्थियों, आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी जबकि सायंकाल यातायात को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान विधायक ठुकराल ने भी रैली में भागीदारी कर लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होने का आहवान किया। विधायक ठुकराल ने कहा कि सड़कों पर अधिकांश हादसे लापरवाही के कारण होते हैं। सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तभी सड़क हादसों को रोका जा सकता है। रैली इंदिरा चैक से प्रारम्भ होकर नैनीताल मार्ग, डीडी चैक, सिडकुल क्षेत्र होते हुए वापस डीडी चैक, काशीपुर बाईपास मार्ग, काशीपुर मार्ग, इंदिरा चैक, किच्छा रोड, मोदी मैदान आदि मार्गों से होते हुए वापस इंदिरा चैक स्थित सीपीयू कार्यालय में समाप्त हुई। रैली के दौरान सभी से सड़क सुरक्षा के लिए पांच गोल्डन नियमों का पालन करने की अपील की गयी। रैली में शामिल लोगों ने शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाने, गति पर नियंत्रण रखने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने सहित सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की अपील की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ अमित कुमार, एआरटीओ संदीप सैनी व असीत झा, यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, सीपीयू प्रभारी अनीता गैरोला, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई भुवन जोशी सहित तमाम सीपीयू व पुलिसकर्मियों के साथ कई टैम्पो, ई रिक्शा, ट्रक चालक आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.