फैक्ट्री श्रमिक की संदिग्ध मौत

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रंतर्गत शिमला बहादुर में संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्रीश्रमिक की मौत हो गयी। साथी श्रमिक उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहाां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और श्रमिकों से आवश्यक जानकारी लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम रामुआ थाना नाका बिहार निवासी 45वर्षीय नन्हू कुमार सिंह पुत्र स्व- बालेश्वर प्रसाद सिंह सिडकुल स्थित फैक्ट्री में कार्य करता था और यहां शिमला बहादुर क्षेत्र में तीनपानी डाम के समीप अपने साथी श्रमिकों के साथ किरायेदार के रूप में रहता था। बताया जाता है कि आज प्रातः नन्हू की हालत अचानक तेजी से बिगड़ गयी। साथी श्रमिक उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। साथी श्रमिकों का कहना है कि जिस फैक्ट्री में वह काम करते हैं वहां श्रमिकों से काफी कम काम लिया जाता है। उनका कहना है कि माह में कुछदिन ही उन्हें फैक्ट्री में रोजगार मिलता है जिस कारण उनके समक्ष पिछले कई माह से आर्थिक परेशानियां आ रही हैं। उन्होंने बताया कि नन्हू सिंह भी पिछले काफी समय से आर्थिक परेशानियों के चलते तनाव में रहता था। आज प्रातः उसकी हालत अचानक तेजी से बिगड़ गयी। जिला चिकित्सलय लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक नन्हू की पत्नी कुमकुम एवं चार पुत्रियां गांव में ही रहते हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.