एसडीएम ने एनएच अधिकारियों को दी हिदायत
काशीपुर(उद संवाददाता)। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान सर्विस रोड दुरुस्त किए जाने को लेकर एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने एनएच के अधिकारियों को आज कार्यालय में बुलाकर सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि दायित्वों में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ज्ञात हो कि नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत करते हुए लगभग 2 वर्ष पूर्व यहां आरओबी निर्माण की नींव रखी गई। निर्माण कार्य के दौरान एनएच के अधिकारियों की अनदेखी के कारण राहगीरों अथवा वाहन चालकों को निर्माणाधीन आरओबी के करीब से होकर गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की बारबार शिकायत आने पर आज उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर ने दीपक बिल्डर के प्रोडक्शन मैनेजर जेएस नाथ, एनएच के एई ओम प्रकाश रौतेला, भुवन चंद आर्य समेत नगर निगम के राजकुमार समेत जल निगम के अधिकारी को कार्यालय में तलब किया। एसडीएम ने निर्माण कार्य के दौरान तैयार होने वाली सर्विस रोड की अनदेखी करने पर असंतोष जताया। उन्होंने एनएच के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जून माह तक किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य फाइनल होना चाहिए। इसके साथ ही एसडीएम ने सर्विस रोड को तत्काल दुरुस्त करने की भी बात कही।