सूदखोर के आतंक से निजात दिलाने की मांग
काशीपुर(उद संवाददाता)। सूदखोर के आतंक से त्रस्त एक महिला ने आज अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð से मुलाकात कर आपबीती सुनाते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की। पीड़िता के साथ आई महिला एवं बाल सहायता समिति की अध्यक्षा सरोज ठाकुर का आरोप है कि सूदखोर को कुछ तथाकथित भाजपा नेता संरक्षण दे रहे हैं। ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी छत्रपाल की पत्नी चांदनी ने एएसपी को सौंपे शिकायती शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2016 में पुत्री की हालत नाजुक होने पर उसने उपरोत्तफ गांव निवासी पिंटू उर्फ रूपकिशोर से मोटरसाइकिल के कागज गिरवी रखकर 15 हजार रुपए ब्याज पर लिए। उसका कहना है कि तब से अब तक लगातार रकम समय पर अदा करने के बावजूद आरोपी उसके जान के पीछे पड़ा है। बीते 12 दिसंबर को उसने फोन पर पीड़िता को गाली देते हुए धमकी दी। थाना आईटीआई में पीड़िता ने ने जब इसकी शिकायत की तो कुछ तथाकथित भाजपाई आरोपी ब्याजखोर के पक्ष में आ गए। इस घटना के बाद से पीड़िता दहशत में है। उसने आशंका जताई कि ग्राम खड़कपुर देवीपुरा का पूर्व प्रधान समेत कुछ अन्य लोग आरोपी के साथ कभी भी उसके साथ अनहोनी घटित कर सकते हैं। समूचा मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।