अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा, चार गिरफ्तार

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। पुलिस को आज अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी संजय कुमार के पर्यवेक्षण में चैकी प्रभारी टीपीनगर राहुल राठी के नेतृत्व में हरिपुर जमन सिंह के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर चेकिंग की गई तो वाहन संख्या यूके 04 एम-1149 ईओएन को रोक कर चेक किया गया तो वाहन से 10 पेटी यूके नम्बर-1 मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। वाहन में बैठे अभियुत्तफ से नाम पता पूछा गया तो अभियुकत ने अपना नाम -यशपाल पुत्र छत्रपाल निवासी गंगू ढाबे के पास देवलचैड रामपुर रोड हल्द्वानी बताया। अभियुत्तफ से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह शराब हरिपुर जमन सिंह स्थित एक गोदाम से शराब ला रहा है तथा गोदाम में अभी भी शराब कीे तस्करी करने हेतु दूसरे वाहन से उतारी जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार तत्काल पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये आबकारी निरीक्षक को सूचना देकर उनके साथ मौके पर गोदाम में छापेमारी की तो वाहन यूपी22टीए-2492 पिकअप में 40 पेटियां अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गयी तथा पिकअप से 140 पेटी ओल्डमोंक की गोदाम में उतारी जा चुकी थी। जो गोदाम से बरामद की गयी। इसके अतिरित्तफ 110 पेटी मार्का यूके नम्बर-1 और गोदाम से बरामद गयी। गोदाम में शराब को पिकअप से उतारने व इस कार्य में सम्मिलित 03 अभियुत्तफों को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुत्तफ गण उत्तफ शराब को हल्द्वानी क्षेत्र में फुटकर में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे। गिरफ्तार अभियुत्तफों में से अभियुत्तफ अमित एफएल 2 में कार्य करता था। जिस कारण उसे अंग्रेजी शराब को तस्करी करने के सम्बन्ध में अच्छी जानकारी थी। अभियुत्तफ गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्तों में यशपाल पुत्र छत्रपाल निवासी गंगू ढाबे के पास देवलचैड रामपुर रोड, अब्दुल सलाम पुत्र अनवार हुसैन निवासी हबीब नगर थाना टाण्डा दडियाल रामपुर, अमित पुत्र भानू प्रताप निवासी पनचक्की चैराहा दमूवाढूंगा थाना काठगोदाम, इन्तजार पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला मोसिमोबाला दडियाल रामपुर हैं। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में चैकी प्रभारी टीपीनगर राहुल राठी, उपनिरीक्षक रमेश पन्त, उमेश चन्द सती, विनोद कुमार, रवीन्द्र खाती, त्रिलोक सिंह, कुन्दन कठायत, जितेन्द्र कुमार रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.